लालगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। जिले से होकर वाराणसी जाने वाले फोरलेन सड़क मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चेवार पूरब में अनुबंधित यात्रा प्लाजा के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी थी। मिलआन रोड मुख्यालय लखनऊ द्वारा आनलाइन स्लीप का शुभारम्भ किया गया।
आजमगढ़-वाराणसी फोरलेन पर विकास खण्ड लालगंज के चेवार पूरब (रूदपुर) में रविवार को मिश्रा यात्री प्लाजा का शुभारम्भ पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। पूर्वाचल विकास के उपाध्याक्ष व पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह ने कहा कि आजमगढ़-वाराणसी सड़क मार्ग फोरलेन होने के कारण यात्रियों व बसों को दूसरी तरफ जाने में काफी कठिनाई होती थी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा दोनो पटरियो पर यात्री प्लाजा खोलवाया गया है। यात्रियों को बैठने की सुविधा के साथ-साथ पंखा व जनरेटर, अच्छी खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी। साथ ही दूर-दूर से आ रहे यात्रियांे के लिए पुरुष व महिला को अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था व आरो पानी निःशुल्क दिया जायेगा। इस अवसर पर आदित्य राय, जयप्रकाश सिंह, रणधीर सिंह, रामानन्द मिश्रा, नीरज सिंह, कमलेश सिंह, पारस यादव प्रधान, धीरेन्द सिंह, रामकिशुन यादव, साहब लाल मिश्रा, राजेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामानन्द मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद