मुबारकपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सबा कॉन्वेंट स्कूल, मुबारकपुर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। विद्यालय के मैनेजर अफ़रोज़ अहमद के नेतृत्व में सुबह निकली यह यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों रोडवेज चौराहा, राम जानकी मंदिर, बड़ी एजेंटी, छोटी एजेंटी होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई।
पीले, हरे और सफेद परिधान में सजे नन्हे-मुन्नों से लेकर वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा थामे “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारे लगाए। आकर्षक झांकियों और देशभक्ति गीतों ने पूरे नगर में उत्सव का माहौल बना दिया।
कार्यक्रम में नवागत थानाध्यक्ष शशि मौली पांडे स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुए सुरक्षा और जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर शिकायत दर्ज कराने पर नाम गोपनीय रखा जाएगा।
उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचाव के टिप्स भी दिए, जैसे ओटीपी किसी को न बताना, फोन पर बैंक संबंधी जानकारी न देना, संदिग्ध कॉल की तुरंत पुलिस को सूचना देना। साथ ही यातायात नियमों का पालन करते हुए दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चारपहिया में सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने की अपील की।
विद्यालय प्रबंधक अफरोज अहमद ने बताया कि हर वर्ष तिरंगा यात्रा का आयोजन छात्रों में देशभक्ति, एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किया जाता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सगूफा नाज़, अन्शर नेयाजी, सलोनी जयसवाल, अर्पिता सिंह, ओमे अमना समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव