रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के पटेल नगर में बाइक चेक करने के नाम पर बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के चुनहटा गांव निवासी इरसाद अहमद की कस्बे के पटेल नगर मुहल्ले में आटो पार्ट्स की दुकान है। पीड़ित के यहां बाइक सवार दो व्यक्ति पहुंचे और पीड़ित की खड़ी बाइक को पूछा बेच रहे हो तो पीड़ित ने हां कहा। जिस पर वाहन चेक करने के नाम पर लेकर निकले तो दोनो एक साथ फरार हो गये। काफी देर बाद वापस न लौटने पर पीड़ित ने खोजना शुरु किया लेकिन पता नहीं चला। थक हार कर पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा