फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थाननीय ब्लाक के प्रधान और सचिव का इंटरनेट मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सचिव प्रधान से लिफाफे में पैसा भेजने की बात डीएम के सख्त होने की बात कहकर मांग रहे हैं। पैसा न होने की स्थिति में ब्लाक के ठीकेदारों से मांगने की भी बात की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आडियो फूलपुर ब्लाक के भेड़िया गांव के प्रधान लक्खी लाल और सचिव ओमप्रकाश यादव का है। विगत दिनों डीएम के तहसील दिवस के पहले का है। सचिव द्वारा जांच टीम को मैनेज करने के लिए प्रधान को फोन लगाया जाता है। प्रधान से लिफाफे में 15 हजार रुपये भेजने को कहा जा रहा है। प्रधान से यह भी कहा जा रहा है कि नयका डीएम बहुत सख्त हैं। जांच के लिए कमेटी बनाये हैं। सब जांच उनकी निगरानी में हो रही है। पैसा भेजिए यहीं ब्लाक पर ही टीम को मैनेज कर लिया जाएगा। गांव में जाने पर बात बढ़ जाएगी। प्रधान ने कहा कि पैसा नहीं है तो सचिव आडियो में यह कहते सुने जा रहे हैं कि ब्लाक के ठीकेदारों दीपक या चौहान से मांग लीजिये। पैसा भी लिफाफे में ही होना चाहिए। प्रधान और सचिव का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो ब्लाक से लेकर गांव तक चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी आडियो सुनने के बाद भी मौन हैं।
इस संबंध में सचिव ओमप्रकाश यादव का कहना है कि यह मेरी आडियो नहीं है। प्रधान भी मुझसे यही कह रहे थे कि कहां से यह आडियो आ गया है। ग्राम प्रधान लक्खी लाल का कहना है कि मुझसे लिफाफे की मांग जांच के नाम पर की गई थी। मुझसे पैसा लिया भी गया था। लेन देन होता रहता है।
खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमेल का कहना है कि ऑडियो सचिव को सुना दिया गया था। इस संबंध में फटकार भी लगाई गई थी। स्पष्टीकरण लेकर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय