आखिरी दौर में सपा-भाजपा ने सड़क पर दिखाई ताकत

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अठारहवीं लोकसभा के छठवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार की शाम छह बजे से समाप्त हो गया। आखिरी दौर में सपा और भाजपा प्रत्याशियों ने रोड शो कर सड़क पर अपनी ताकत दिखाई, तो वहीं चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स ने भी मोर्चा संभाल लिया है। उधर दोनों प्रमुख दलों के रोड शो को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क दिखा। दोनों ही रोड शो में सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ अर्ध सैनिक बल के जवान लगाए गए थे।
जनपद की आजमगढ़ सदर व लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा, इंडिया गठबंधन, बसपा सहित निर्दलियों व अन्य दलांें ने अपने स्तर से प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। बुधवार को अखिलेश यादव जनपद के दो विधानसभा क्षेत्रों गोपालपुर व सदर विधानसभा में, तो निषाद पार्टी ने अतरौलिया में जनसभा कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। मोदी और योगी भी पहले ही अपनी बात रख चुके हैं। वहीं आखिरी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा कर माहौल को भाजपा के पक्ष में करने का प्रयास किया।
आजमगढ़ सदर व लालगंज सुरक्षित संददीय क्षेत्र से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आजमगढ़ सदर से सपा के धर्मेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं जबकि भाजपा से दिनेश लाल निरहुआं मैदान में है। इसके अलावा आजमगढ़ से जनराज्य पार्टी से पारस यादव, निर्दल पंकज कुमार यादव, शशिधर, मौलिक अधिकार पार्टी से रविन्द्र नाथ शर्मा, निर्दल विजय कुमार एवं मूल निवासी समाज पार्टी से महेन्द्र नाथ यादव चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार लालगंज संसदीय सीट से भाजपा से सांसद नीलम सोनकर, बसपा इंदू चौधरी, सपा से दरोगा सरोज के अलावा निर्दल सुष्मिता सरोज, जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से बलिन्दर, भाकपा से गंगादीन एवं बहुजन मुक्ति पार्टी से राम प्यारे मैदान में हैं। सभी प्रत्याशी क्षेत्रों व गांवों की पगडंडियों की खाक छान चुके हैं। गुरुवार की शाम तक मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी लगे हुए थे। कुल मिलाकर किसी तरह से मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर चुके हैं। जिला निर्वाचन विभाग वाहनों को सुरक्षित करने में जुटा रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *