आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र में चौबीस घण्टे रुक रुक की हुई बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल दी। शहर के कई क्षेत्रों में जगह जगह पानी लग गया। जिससे आने जाने वालों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
जनपद में 24 घण्टे से हो रही रुक रुक बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल दी। शहर के गांधी तिराहा के पास बरसात होने से जल भराव होने के कारण आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरसात होने से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। राजकीय पुस्तकालय के सामने जल जमाव होने पुस्तकालय में आने वाले छात्राओं को काफी मुस्किलों का सामना करना पड़ा। जल जमाव होने जमीन में नमी के कारण बहुत से पेड़ धराशायी हो गये। वहीं बच्चों का बरसात का खूब आनन्द उठाया। बरसात होने जहां किसानों के चेहरे खिल गये वहीं कुछ स्थानों पर लोगों को काफी मुस्किलों का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार