लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर देवगांव कोतवाली के नगर पंचायत लालगंज पावर हाउस के समीप बाइपास पर एक बाइक ने दूसरी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे पति पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गये।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कूबा खास निवासी रामकृत राम 65 वर्ष पुत्र मितईराम अपनी पत्नी मीरा देवी 62 वर्ष को इलाज के लिए लालगंज लेकर आये थे। डाक्टर को दिखाकर वापस घर जा रहे थे कि लालगंज बाइपास पर देवगांव की तरफ जा रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी जिसमें दंपति गम्भीर रूप से घायल हो गये वहीं दूसरा बाइक सवार अंश चौबे पुत्र त्रिभुवन चौबे निवासी कादीपुर थाना जफराबाद जौनपुर भी घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल दंपति को सौ शैय्या हास्पिटल लालगंज ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद