मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला हैदराबाद में नगर पालिका चुनाव की पुरानी रंजिश के चलते मोहम्मद रैयान 20 वर्ष पर चाकू और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया। घटना उस समय हुई जब युवक अपने पुराने घर से काम के सिलसिले में बाहर निकला था।
रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे शरीफ अहमद और शालेहिन ने उसे घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले युवक के साथ गाली-गलौज की गई, फिर अचानक तेज़धार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए गए। रैयान के सिर, बांह और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ हालत में उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़ित के पिता शमशुल हक़ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चुनाव के दौरान ही आरोपियों से विवाद हुआ था, जो अब रंजिश में तब्दील हो चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए हैं।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव