सीएमओ के आकस्मिक निरीक्षण में नदारद मिले प्रभारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार और प्रशासन का निर्देश था कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों को 24 गुणा 7 की तर्ज पर संचालित किया जाय। होली के दिन स्वास्थ्य सेवाएं अबाध संचालित होंगी और त्वचा, आँख, पेट रोग जैसी आवश्यक दवाएं इमरजेंसी में रखी जायं लेकिन जमीनी स्तर तक आते-आते आदेश धरे के धरे रह जाते हैं।
ऐसा ही वाकया होलिका दहन के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सठियांव पर देखने को मिला। जब 7ः40 बजे रात को मुख्य चिकित्साधिकारी पीएचसी सठियांव पहुंचे। प्रभारी डा.अजय कुमार जायसवाल बिना सूचना के नदारद थे। प्रसूति पक्ष की स्टाफ नर्स प्रमिला गौतम और अनीता जायसवाल भी अनुपस्थित थीं। अस्पताल परिसर में सन्नाटा पसरा था। करीब आधा घंटा वहां रूके थे। तब तक कोई आया नहीं था। मरीज इधर-ऊधर भटक रहे थे। सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि यहां इमरजेंसी स्टाफ नकारा है। सीएमओ के साथ डिप्टी सीएमओ डा.संजय कुमार भी मौजूद थे।
रिपोर्ट-रामसिंह यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *