4.65 किमी. में 700 मीटर का हो चुका है कार्य, जल्द पूरा करने के निर्देश दिए
बलिया (सृष्टि मीडिया)। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मंगलवार को माल्देपुर से कदम्ब चौराहे तक निर्माण होने वाले 4.65 किलोमीटर नाले का निर्माण कार्य देखा। अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा ने डीएम को बताया कि अभी तक 700 मीटर का काम हो गया है। बाकी कार्य अक्टूबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्य की महत्ता को देखते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाए। जिससे कि कार्य जल्दी से जल्दी हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नाला निर्माण के स्थलों का चिह्नांकन कर दिया जाए। जिससे लोगों को पहले से ही पता चल सके कि यहां पर निर्माण कार्य होने वाला है। साथ ही यातायात बाधित ना हो, इसकी पहले से व्यवस्था कर ली जाए।

निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
डीएम रवीन्द्र कुमार ने पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भवन के चारों तरफ बाउंड्री वाल का सौंदर्यीकरण किया जाए। साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए। डीएम ने बन रहे भवन के कक्षों और शौचालयों का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कार्य पूरा कराया जाए। उधर, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला पोषण समिति की बैठक भी कलेक्ट्रेट सभागार में की। बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई। जिनमें ड्राई राशन वितरण, आधार कीट अनबोर्डिंग, जियो टैगिंग, अतिकुपोषित परिवारों को संतृप्त करने की स्थिति, पोषण स्ट्राइकर पर आधार वेरिफिकेशन की स्थिति, आधार होम विजिट की स्थिति, एसएनपी डिस्ट्रीब्यूशन की स्थिति, सैम-मैम बच्चों की स्थिति, सहयोग ऐप में आंगनवाड़ी सेंटर के रजिस्ट्रेशन की स्थिति, एनआरसी में बच्चों की भर्ती की स्थिति, गोद लिए गांव की रिपोर्ट की स्थिति के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जनपद में सैम मैम बच्चों की स्थिति ठीक ना होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत कुमार और जिला कार्यक्रम अधिकारी के अतिरिक्त सभी संबंधित कर्मचारी गण उपस्थित थे।