आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन द्वारा इस समय गांव गांव चौपाल लगाकर ग्रामीण स्तर पर समस्याओं का निराकरण और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी के क्रम में तहबरपुर ब्लाक के बड़सरा खालसा गांव में सचिव हेमंत कुमार श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी व कर्मचारी द्वारा शुक्रवार को अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पंचायत भवन में चौपाल के माध्यम से गांव के हर व्यक्ति से रुबरु होकर उनकी समस्याएं सुनी गयी और शासन द्वारा गांव के विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।
शुक्रवार को तहबरपुर ब्लाक के बड़सरा खालसा गांव में सचिव हेमंत कुमार श्रीवास्तव नोडल अधिकारी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संतोष कुमार यादव द्वारा पंचायत भवन पर पहुंचकर चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली उपस्थित हर व्यक्ति से उनकी समस्या व निदान जैसे गांव की सड़क, नाली, राशन कार्ड, विधवा पेंशन व शासन द्वारा संचालित आवास योजना से लाभांवित व प्रगति पर विशेष चर्चा की गयी। नोडल अधिकारी द्वारा विकास से जुड़ी हर समस्याओं के निदान का आश्वासन देते हुए उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। मुख्य रुप से प्रधान संतोष यादव, कोटेदार बृजेश पाठक, आशा, एएनएम, रोजगार सेवक प्रमिला, पंचायत सहायक सोनू गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-उमेश राय/प्रमोद यादव