अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अवैध अस्पतालों का संचालन को क्षेत्र में बात रही है, लेकिन यहां तो मेडिकल स्टोरों पर भी मरीजों का इलाज किया जाता है। गरीब जनता की मजबूरी यह कि सरकारी अस्पतालों में उपेक्षा और समय बंधन के कारण वह मेडिकल स्टोर या फिर किसी झोला छाप के यहां पहुंच जाती है।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। अवैध रूप से क्लीनिक व अस्पताल संचालित करने वाले झोलाछाप मरीजों का आर्थिक दोहन कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक झोलाछाप दवा-इलाज कर रहे हैं। झोलाछाप इस बात का भी डर नहीं होता है कि उनके गलत इलाज से मरीज की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। क्षेत्र के अधिकतर मेडिकल स्टोर भी बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से संचालित हैं। इस संबंध में अपर चिकित्सा अधिकारी डा. आलेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को चिह्नित किया जा रहा है। एक अस्पताल को सील किया गया है, जल्द ही ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद