फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक सभागार में गांवों में योजनाओं के क्रियान्वयन और रजिस्ट्रेशन को लेकर बीडीओ इशरत रोमिल की अध्यक्षता में बैठक हुई। ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायक और रोजगार सेवक को बैठक में गांवो में क्रियान्वयन और कार्ड रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
बीडीओ ईशरत रोमिल ने श्रम कार्ड, वन फेमिली वन आईडी, जीरो पावट्री, मानव दिवस सृजन, वृक्षारोपण, फार्मर रजिस्ट्रेशन जैसे योजनाओं को हर गांव में लागू करने और रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी लोगो को आगाह किया कि जिलाधिकारी की इन योजनाओं पर विशेष निगाह है इसमें लापरवाही न बरतें। शिथिलता बरतने वालो पर कठोरतम कार्यवाही होगी। इसलिए सभी संबंधित योजनाओ के क्रियांवयन कराने में लगाये गए रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, ग्राम विकास अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का शत प्रतिशत निर्वहन कर अतिशीघ्र रिपोर्ट पस्तुत करें।
इस अवसर पर एपीओ मनरेगा राजीव मौर्य, प्रभारी एडीओ पंचायत बिजय चंद, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, अखिलेश, अभिमन्यु, सुनील, बृजेश, अखिलेश, विजय यादव, गुलाब शर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय