रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लक्ष्मी पूजा दीपावली पर्व पर कस्बे में स्थापित प्रतिमाएं बुद्धवार को देर रात गाजे बाजे के साथ विसर्जित कर दी गयी। ध्वनि विस्तारक यंत्रो की प्रतिस्पर्धा खूब रही। हालांकि पुलिस द्वारा वाहनो को आगे बढ़ाये जाने से युवाआंे में मायूसी रही।
दीपावली पर्व पर कस्बे में एक दर्जन प्रतिमाएं स्थापित की गयी थी। इसके अलावा साकीपुर, आवक, मोतीगंज, ऊजीगोदाम आदि गांव बाजार में भी प्रतिमाएं स्थापित थी। बुद्धवार को गांव की प्रतिमाएं दिन में ही विसर्जित हो गयी। कस्बे मंे देर शाम विसर्जन शुरू हुआ जो रात तक चला। ध्वनि विस्तार यंत्र प्रतिस्पर्धा में कोई किसी से कम नही रहा। रात तकरीबन 9 बजे प्रतिमाएं निजामाबाद मोढ पर पहुंचनी शुरू हुई तो यहां युवाओं का रेला लग गया और हाइवे जाम रहा। हालांकि रुट डायवर्ट होने से बड़े वाहन कोटिला से नेशनल हाईवे से होकर गुजरते रहे फिर भी वाहनो के प्रवेश कर जाने से वाहन चालक और जमा भीड़ दोनो को परेशानी होती रही। स्पर्धा में आमने सामने डीजे होने से देर तक जब जमावडा हुआ तो पुलिस प्रतिमा समेत डीजे वाहनो को आगे बढ़ाने लगी जिससे कुछ डीजे प्रेमी स्पर्धा न कर पाने की मायूसी में दिखे। गैर जनपद से डीजे तो आस पास के बाजारों से जमा भीड़ काफी रही। विसर्जन रात 12 बजे तक चला। पुलिस भी हांफती नजर आई।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा