आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, स्वः रोजगार बन्धु, एकल मेज व्यवस्था, औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम एवं रोजगार सेक्टर की बैठक हुई।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक युवाओं को ऋण उपलब्ध करायें। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पात्र व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। नगर निकाय के अन्तर्गत सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनियों द्वारा गैस पाईप लाइन मानक के अनुरूप न लगाये जाने पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नगर पालिका, विद्युत विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग, टोरेन्ट गैस प्रा.लि. से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित किया जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, रोजगार मेला आदि की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर उद्यमियों, व्यापरियों के समस्याओं, सुझावों को सुना गया एवं उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, एलडीएम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. मुकेश कुमार गुप्ता, एक्सीयन विद्युत, जिला उद्यान अधिकारी, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल