आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर शाखा के 12वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अखंड भारत का अक्स दिखा। कई राज्यों की संस्कृति के अनुरूप कार्यक्रम तो सभी धर्मों के अनुरूप वंदना की गई। मौजूद अतिथियों और अभिभावकों ने तालियों से प्रस्तुति देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया, तो विशिष्ट अतिथि भी विद्यालय परिवार की सोच की सराहना करने में पीछे नहीं रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज धनन्जय कुमार मिश्रा एवं विशष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी आजाद भगत सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरण से संबंधित विषयों पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम में अनेकता में एकता पर विशष बल दिया गया। सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, दुआ, अरदास की प्रस्तुति दी गयी। राजस्थानी डांस, गुजराती, कश्मीरी, मराठी डांस, गजल, कौव्वाली एवं फैशन शो जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अखंड भारत की संस्कृति को समेटने का प्रयास किया गया।
विशिष्ट अतिथि आजाद भगत सिंह ने विद्यालय, व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम एवं अभिभावकों के सहयोग, विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने छात्र, छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमोंएवं उन कार्यक्रमों में चुने गए विषयों की सराहना की। कहा कि विद्यालय परिवार के छात्र, छात्राएं एवं स्टाफ ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। विद्यालय के अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों एवं विद्यालय से विचार करके ही अपने बच्चों के भविष्य का चुनाव करें।
संस्थापक अयाज अहमद खान ने बताया कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल का एक मात्र ध्येय है कि उचित फीस में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने एवं अभिभावकों के सहयोग से सभी छात्र छात्राओं का सम्पूर्ण विकास करना है। उन्होंने विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तरन्नुम खानम चेयर पर्सन सीपीएस ग्रुप आफ स्कूल्स, नवाज अहम खान प्रबंधक, रेखा सिंह डायरेक्टर मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-रामचन्दर