संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना सरायमीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाये जाने तथा अंतर्राष्ट्रीय वीओआईपी कॉल को परिवर्तित करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
विगत कुछ दिनों से एटीएस को जनपद आजमगढ़ व मिर्जापुर में कई स्थानों पर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाये जाने तथा अंतर्राष्ट्रीय वीओआईपी कॉल को लोकल वाइस कॉल में परिवर्तित कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। उपरोक्त सूचना को इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक निगरानी से विकसित किये जाने के दौरान ज्ञात हुआ कि संदिग्ध शमीम, फारूक करीम, कलीम अहमद, आसिफ उर्फ मुन्ना कुरैशी द्वारा भारत में प्रतिबंधित एप्स को आईपी चेंजर एप्स के माध्यम से उन देशों की आईपी लगा कर डाउनलोड किया जाता है जिन देशों में वो एप्स प्रतिबंधित नही हैं तथा मुफ्त हैं। इनका यह कार्य भविष्य में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा भी पैदा कर सकता है। ये लोग भारत सरकार के साथ धोखाधड़ी करते हुए राजस्व की चोरी भी करते हैं व टेलीग्राफ एक्ट व वायरलेस एक्ट का उल्लंघन करते हुए बगैर लाइसेन्स के अवैध रुप से टेलीफोन एक्सचेन्ज का संचालन करते हैं।
गिरफ्तारी अभियान के तहत निरीक्षक भारत भूषण तिवारी मय हमराह तथा एसओ विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा नन्दवा रोड से शमीम पुत्र एकलाख निवासी चियूटहीं थाना गम्भीरपुर, को एक अदद सिम बक्स, एक अदद राउटर 2 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन, 30 अदद ऐण्टिना के साथ हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि हम और कलीम, फारूख करीम निवासी हुसामपुर बड़ागांव, थाना निजामाबाद और आशिफ निवासी मिर्जापुर के साथ मिल कर विभिन्न एप्स/वेब साइट के माध्यम से वर्चुअल सीम बाक्स चलाने का काम करता हूं। जो एप्स भारत में प्रतिबन्धित हैं या भारत में चलाने की अनुमति नहीं है उसके लिए आईपी चेंजर एप का प्रयोग करके किसी दूसरे देश के आईपी का प्रयोग करके इंस्टॉल किया जाता है, इस काम को करने में आशिफ सहयोग करता है। पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्त को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव