संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र में इन दिनो अवैध मिट्टी खनन का धंधा जोरों पर है। इसकी बराबर शिकायत मिल रही थी। थाना प्रभारी ने शुक्रवार को मंजीरपट्टी गांव में अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को सीज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।
सरायमीर थाना क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय मंजीरपट्टी गांव में पहुंचे तो वहां पर एक जेसीबी व 6 ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लदी थी। पुलिस की गाडी देख कर जेसीबी व पांच टैªक्टर भाग निकले। एक टैªक्टर ट्राली पर मिट्टी लदी हुई व चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मंे ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम रोशन पुत्र दीपनंद निवासी बीनापारा सरायमीर बताया। साथ ही अपने और साथियों का नाम पुलिस को बताया। इस संबंध मंे थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव