फूलपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय थाना क्षेत्र के समस्त जेसीवी संचालको की थाना परिसर में थाना प्रभारी अनिल सिह की उपस्थिति में एक बैठक हुई। बैठक में उपस्थित समस्त जेसीवी संचालको को निर्देश दिया गया कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का थाना क्षेत्र में खनन नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन पर ही खनन किया जाना है। एसडीएम, अपर जिलाधिकारी व खनन विभाग की अनुमति पत्र प्राप्त करने के बाद ही खनन किया जा सकता है। जेसीवी संचालको के पास ड्राइविंग लाइसेंस रहना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान अवैध खनन या बिना अनुमति के खनन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय