फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोर्ट के आदेश पर फूलपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध शराब को उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा की उपस्थित में नष्ट करा दिया गया। अपर मुख्य़ न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं. 11 आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह द्वारा 18 नवंबर को आबकारी अधिनियम के माल के निस्तारण हेतु आदेश जारी किया गया था। आदेश के अनुपालन में 9 दिसंबर को फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने उक्त शराब को क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक शशि चंद्र चौधरी व दीवान प्रदीप भारती की मौजूदगी नष्ट करा दिया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय