आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना निजामाबाद पुलिस ने अवैध ढंग से वसूली करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
शनिवार को निर्मला देवी पत्नी जयप्रकाश प्रजापति निवासी नसीरपुर खालसा थाना निजामाबाद ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि विपक्षी राम गनेश द्वारा वादिनी के पुत्र सोनू प्रजापति को पुलिस द्वारा छुड़ाने के नाम पर अवैध तरीके से डरा धमकाकर 50 हजार रुपये ले लिया गया तथा पुनः 30 हजार रुपया मांगने पर वादिनी द्वारा देने से इंकार करने पर गाली गलौज व पुनः लड़के को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में थी। रविवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त राम गनेश प्रजापति पुत्र स्व.बालदत्त प्रजापति निवासी नसीरपुर खालसा को फऱहाबाद तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 50 हजार रुपये बरामद करते हुए संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार