बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष मंशाराम के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा 70 वर्षों से नाले पर अवैध रूप से किये गये कब्जे को गुरूवार को मुक्त कराया गया। नगर पंचायत के लोगों ने बताया कि जल निकासी की समस्या इतनी गंभीर थी कि लोगों के घरों में दूषित पानी एकत्रित हो रहा है। इस समस्या को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकता के तौर पर लिया गया। उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम के आदेश से राजस्व विभाग की टीम गठित कर नायब तहसीलदार एवं राजस्व टीम द्वारा पुलिस फोर्स की मदद से नाले को कब्जा मुक्त कराया गया।
नगर पंचायत के लोगों ने बताया कि 70 वर्षों से इस नाले पर इसी बाजार के एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था। इतना ही नहीं इस नाले से नगर पंचायत ही नहीं लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव की जल निकासी होती है। जब से नाले पर अतिक्रमण था तब से जल निकासी की बड़ी समस्या थी। बारिश के समय में लोगों के घरों और खेतों में काफी पानी एकत्रित हो जाता था जिससे फसल नष्ट हो जाती थी और दूषित पानी के चलते लोग बीमार पड़ रहे थे। नगर पंचायत प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने बताया कि 70 वर्ष बाद नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बड़ी ही सुनहरी पलह की गई जिससे पूरा क्षेत्र खुशहाल है। लोगों की समस्या का निस्तारण भी हो चुका है। अब जल निकासी की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा। नगर पंचायत द्वारा जेसीबी लगा करके नाले को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान अमित सिंह, नायब तहसीलदार, राजस्व कर्मी नीरज तिवारी, कुंनर राम, मौसम राजभर, मनोज सिंह, अविनाश पाठक, संजय शर्मा, डॉ.केदार यादव, रूद्र शर्मा, रामाश्रय यादव आदि उपस्थित रहे।
इनसेट–
दुकानदारों को दी गयी नोटिस
बूढ़नपुर (आजमगढ़)। नगर पंचायत अध्यक्ष मंसाराम द्वारा दुकानदारों को अवैध अतिक्रमण हटाने नोटिस दी गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शुक्रवार दोपहर तक अवैध दुकानदार अपनी दुकान हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से रोड के किनारे बूढ़नपुर चौक पर दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके दुकान लगाई जा रही है जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी कठिनाइयों होती हैं और हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। मेरे द्वारा कई बार दुकानदारों को नोटिस दी गई और साथ ही अतिक्रमण भी हटाने को कहा गया लेकिन उसके बावजूद भी दुकानदार मनमाने तरीके से दुकान लगा रहे हैं। उन्होंने करीब 100 से अधिक दुकानदारों को नोटिस दी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा बूढनपुर में जल्द ही रोड के किनारे सरकारी जमीन में दुकान का निर्माण किया जाएगा जिसमें दुकानें आवंटित की जाएंगी। जो भी इच्छुक दुकानदार होंगे उन्हें दुकान आवंटित की जाएगी। तब तक के लिए सड़क के किनारे से अपनी दुकान हटा लंे अन्यथा दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए नगर पंचायत विवश होगा।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह