माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के अहरौला रोड स्थित एक मात्र नाले की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। बुधवार को क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी द्वारा हो रहे निर्माण कार्य को रोका भी गया पर लेखपाल के जाने के बाद निर्माण कार्य पुनः शुरू हो गया।
माहुल के अहरौला रोड पर स्थित गाटा संख्या 378 राजस्व अभिलेखों में नाला दर्ज है। इसकी चौड़ाई कहीं 20 फीट तो कहीं 60 फीट से अधिक है। इस नाले के माध्यम से नगर के पूर्वी और उत्तरी छोर के नागरिकों के खेतों और घरों के पानी की निकासी होती है। एक माह पूर्व भाजपा लालगंज के मंत्री दिलीप सिंह द्वारा उक्त नाले पर हुए अवैध कब्जे को चिन्हित कर खाली कराने के लिए उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रार्थना पत्र दिया गया था और इसकी नापी करायी गयी जिसमें करीब 21 लोगो के मकान और खाली जमीन नाले की हद में पाए गए थे। उसके बाद राजस्व विभाग द्वारा उक्त अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही करने की प्रक्रिया की जा रही है।
इसी दौरान कुछ दबंगों द्वारा खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर मकान बनवाया जा रहा है। नाले पर हो रहे कब्जे की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी ने वहां पहुंच कर निर्माण कार्य को रोकवा दिया। पर उनके जाने के बाद निर्माण कार्य पुनः शुरू हो गया।
इस संबंध में तहसीलदार फूलपुर अखिलेश सिंह ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो संबंधित पर विधिक कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट-श्यामसिंह