आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना महराजगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।े
प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह बुधवार को सहदेवगंज तिराहे पर मौजूद थे। इतने में स्वाट टीम के उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह मिले जो अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग ग्राम इब्राहिमपुर में घाघरा नदी की अर्धनिर्मित पुलिया के नीचे अवैध असलहा बनाने व बेचने का कार्य कर रहें हैं। अगर जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंच गयी। अर्धनिर्मित पुलिया के मध्य में मौजूद 2 आदमी लोहा भट्ठी गरम कर रहें थे तथा 2 व्यक्ति रेती से पाइप हाथ में लेकर रेत रहे थे। एक व्यक्ति हाथ में तमंचा लेकर 3 व्यक्तियों को तमंचा दिखाकर सौदेबाजी कर रहा था। पुलिस ने मौके से 2 व्यक्तियों को पकड़ लिया तथा अन्य व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने लगे जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया। शेष 4 व्यक्ति मौके से फरार हो गये। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम बृजराज विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा निवासी त्रिपुरारपुर खालसा थाना महराजगंज, मोती विश्वकर्मा पुत्र रामनाथ विश्वकर्मा निवासी मुहम्बतपुर थाना मुबारकपुर, संजय उर्फ रविन्द्र यादव पुत्र स्व.उदयराज यादव निवासी कुड़ही थाना महराजगंज, संजय कुमार पुत्र रामनाथ राम निवासी देवारा हरखपुरा थाना महराजगंज बताया। मौके से अवैध असलहा, कारतूस के साथ असलहा बनाने का उपकरण बरामद हुआ। पुलिस ने सभी को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जो व्यक्ति भागे है वह व्यक्ति असलहा खरीदने व बेचने का कार्य करते थे। जो मेरे और मेरे साथ पकड़े गये संजय उर्फ रविन्द्र यादव के माध्यम से असलहा सप्लाई करते हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल