इजा ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन आजमगढ जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्रभारी विवेकानंद पांडेय की अध्यक्षता में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के पत्रकार व प्रतापगढ़ जिले के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की हुई हत्या के मामले में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर हुई। तत्पश्चात राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपा।
इजा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय ने कहा कि हमारे पत्रकार साथी जौनपुर जनपद के आशुतोष श्रीवास्तव एवं प्रतापगढ़ जनपद के बसंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने मृतक पत्रकार के परिवारो को 50 लाख रुपए मुआवजा एवं हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी विवेकानंद पांडेय ने कहा कि आएदिन हो रहे पत्रकारों पर हमले को रोका जाए, उनके ऊपर दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाय। पत्रकार सुरक्षा व्यवस्था कानून बनाया जाय, पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जाय। पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही है। अगर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन 4 जून के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर आगे की रणनीति बनाएगा। इस मौके पर विजय विश्वकर्मा प्रदेश प्रवक्ता, अभिलाष उपाध्याय, विनोद राजभर, बजरंगी विश्वकर्मा, मनोज कुमार, विनोद राजभर आदि पत्रकार मौजूद थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *