आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डा. शरद कुमार मिश्रा को जमुड़ी स्थित आदर्श हास्पीटल और रिसर्च सेंटर के सभागार में डा.राजेश कुमार त्रिपाठी एवं संजय कुमार पांडेय ने मोमेंटो सम्मान पत्र, अंग वस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। डा.राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि डा. शरद मिश्रा ने वैश्विक कोरोना काल में जिस तरह से गरीब असहायों की मदद किया और सामाजिक कार्य में विशेष रुचि रखते हैं, सोसायटी उनको सम्मानित करके गौरव की अनुभूति कर रही है।
साहित्यकार संजय कुमार पांडेय ने कहा कि जिस तरह आए हुए मरीजों के साथ स्नेहपूर्ण तरीके से रोगों का निदान करते हैं वह बहुत ही सराहनीय है। श्री पाण्डेय द्वारा ईजा एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका आइडियल इंडिया भंेट किया किया। अपने सम्मान से अभिभूत डा.शरद कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें जो सम्मानित किया गया है उसके प्रति मै आभार प्रगट करता हूं और भविष्य में सोसायटी और एसोसिशन को हमारी जिस प्रकार जरूरत पड़ेगी हम हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस अवसर पर अमन सहित अस्पताल के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार