कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो द्वारा भारत की सिंधु जल संधि के निलंबन को लेकर दिए गए बयान को “उकसावे वाली बयानबाजी” करार दिया। रविवार को थरूर ने कहा, “हमारा पाकिस्तान के खिलाफ कोई आक्रामक इरादा नहीं है, लेकिन यदि वे कोई कदम उठाते हैं, तो उन्हें इसके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर खून बहता है, तो शायद वह पाकिस्तान के हिस्से में अधिक होगा।”
शशि थरूर ने पाकिस्तान के इस बयान की कड़ी निंदा की और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा रुख को स्पष्ट किया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को समझना होगा कि वे भारतीयों को इस तरह से नुकसान नहीं पहुंचा सकते। थरूर ने भारत की परमाणु हथियारों के ‘नो फर्स्ट यूज’ नीति का उल्लेख करते हुए यह स्पष्ट किया कि भारत का पाकिस्तान के खिलाफ कोई आक्रामक इरादा नहीं है।