आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत फेज-2, फेज-3 एवं फेज-5 के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एलसी इंफ्रा, जीए बाबा, विक्रान, इको प्रोटेक्शन इंजीनियर, गाजा को निर्देश दिये कि एफएचटीसी, ओवर हेड टैंक, पम्प लोवरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन के कार्य जो लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक पूर्ण नही हुए हैं। उसे यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए ट्रायल करना शुरू करें। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि किसी भी कार्यदायी संस्था को क्वालिटी व मैटेरियल में कहीं कोई समस्या आ रही है तो उससे तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करायें, जिससे उसका तत्काल निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पाइप डालने के लिए जो भी सड़क काटी जा रही है, उसका पुनर्स्थापना युद्ध स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न की जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी कार्यदाई संस्था निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) एवं सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल