पिता ने दी तहरीर, नशेड़ी पति के खिलाफ मुकदमा
अतरौलिया-आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के वैश्य पुर गांव निवासी राकेश पुत्र लाल शर्मा ने पैसे के विवाद को लेकर अपनी पत्नी पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई समय से इलाज ना मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।

बतादें, राकेश शर्मा की शादी 2012 में गौरी बडाह थाना कटका निवासिनी रेखा देवी पुत्री श्यामलाल उम्र 30 वर्ष के साथ हुई थी। शादी के कुछ वर्ष बाद से ही पति पत्नी में रुपये पैसे के लेनदेन को लेकर हमेशा विवाद होता रहा तथा पति शराब के नशे में आए दिन पत्नी रेखा को मारता पीटता था जिसको देखकर लड़के के घरवाले ने 2 वर्ष पूर्व ही दोनों को घर से अलग कर दिया था। उसी घर को बनवाने के चक्कर में पति राकेश द्वारा पत्नी रेखा से बार-बार अपने पिता से पैसे मांगने की बात करता रहता था। बीती रात लगभग 11 बजे के करीब पति राकेश ने पत्नी रेखा से पैसे को लेकर लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया जिसमें पति ने गुस्से में आकर घर के किचन से लोहे का पलटा उठाकर पत्नी के सर पर कई बार प्रहार कर दिया, जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई किंतु समय से उचित इलाज ना मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह जब अगल बगल के लोगों को पता चला कि अत्यधिक चोट लगने के कारण रेखा की मौत हो चुकी थी, जिसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा अतरौलिया थाने पर दी गई ,वही सूचना पाकर लड़की के पिता श्यामलाल भी मौके पर पहुंच गए। पहुंच कर देखा तो पुत्री की मौत हो चुकी थी, लड़की के पिता श्यामलाल ने अतरौलिया थाने पर तहरीर के माध्यम से लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि मेरे दमाद राकेश शर्मा ने पैसे की मांग को लेकर मेरी पुत्री को मार डाला।
जानकारी के अनुसार रेखा को दो बच्चे लड़का सितांस 8 वर्ष पुत्री शिक्षा 5 वर्ष हैं। वही बच्चे और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मौके पर सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट : आशीष निषाद