आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त शैक्षिक अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
विभाग संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। ज्ञान शील एकता का मूलमंत्र लेकर कार्य करने वाला यह संगठन छात्रहित, समाजहित और राष्ट्रहित के लिए कार्य करता है। उन्होंने बताया कि जनपद की कुछ समस्याओं से जिला प्रशासन को पिछले महीने अवगत कराया गया था लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच कर दोषी पर काठोर कार्यवाही किया जाय। नए सत्र का पुस्तक इस वर्ष विद्यालयों को समय से पहले पहुंच जाए ताकि विद्यार्थियों को समय से पुस्तक मिल जाय जिससे उनकी शिक्षा सुदृढ़ हो सके।
यदि समस्याओं के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जागरूकता अभियान चलाकर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी। इस अवसर पर उत्कर्ष पाण्डेय, गौरव शर्मा, दिव्यांशु, रमन राय, प्रियांशु सिंह, शिवम, हिमांशू सिंह, शुभम यादव, आशुतोष चौबे आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार