लक्षण दिखे तो प्रधान, रोजगार सेवक व कोटेदार कराएं जांच

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारत सरकार द्वारा संचालित टीबी मुक्त ग्राम पंचायत योजना की सफलता के लिए स्वास्थ विभाग की ओर से सोमवार को ब्लाक सभागार में बीडीओ विमला चौधरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी शशिकान्त की मौजूदगी में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवकों को रोग की पहचान के बारे में जानकारी देने के साथ ऐसे मरीजों की जांच कराने को कहा गया। प्रशिक्षक डा. मो. अजीम तथा इंद्रासु राय ने मरीजों की पहचान, जांच और सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि की जानकारी दी। बताया कि दो सप्ताह से बुखार व खांसी आ रही हो, भूख न लगे, वजन तेजी से घट रहा हो और रात में पसीना आए, तो ऐसे रोगी को स्वास्थ कार्यकर्ता अथवा स्वयं के माध्यम से प्रधान, रोजगार सेवक, कोटेदार स्वास्थ केंद्र पर भेजकर जांच कराए।ं अगर कोई मरीज क्षय रोग से ग्रसित पाया जाता है तो छह माह तक मुफ्त इलाज व दवा तथा प्रतिमाह रोगी को सरकार द्वारा एक हजार रुपये खान- पान के लिए मरीज को दिया जाएगा। समय से इलाज से क्षय रोग से मुक्ति मिल जाएगी। यह भी बताया कि डाक्टर की सलाह पर ही दवा का सेवन करें। ग्राम प्रधान ग्रामीणों को जागरूक कर एक हजार की आबादी वाले गांव के तीस व्यक्तियों की जांच प्रत्येक वर्ष कराएं। बीडीओ विमला चौधरी ने पंचायत भवन पर इससे सम्बंधित पोस्टर लगवाने, बैठकों में ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दियज्ञं इस अवसर पर गुलाब शर्मा, अरविंद कुमार, अभिमन्यु, अनूप मौर्य, संदेश, अखिलेश, राजेश यादव, ममता श्रीवास्तव, रामनयन, जमशेद अहमद, राम अवतार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *