बांसगांव में नहीं बना गन्ना क्रय केंद्र तो जलाएंगे फसल

शेयर करे

बूढनपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील अंतर्गत आने वाले दर्जनो गन्ना किसानों ने बांसगांव बाजार में विरोध प्रदर्शन किया। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गन्ना क्रय केन्द्र बांसगांव बाजार में नहीं लगाया गया तो वे अपनी गन्ने की फसल को खेत मंे ही जला देंगे।
गन्ना समिति बूढनपुर की मौजूदगी में संचालित गन्ना क्रय केन्द्र बासगांव इसके पहलें कबीरूददीनपुर गांव स्थित बाग में लगता चला आ रहा है। जहां लगने से किसानों को आपत्ति है। किसानों का कहना है कि कबीरूद्दीनपुर बाग में गन्ना क्रय केन्द्र के लिए भरपूर जगह नहीं है। इतना ही नहीं वहां पर गन्ना दलालों का दबदबा रहता है जिससे किसानों की गन्ने की तौल में घटतौली धड़ल्ले से की जाती है। इतना ही नहीं हाईवे सड़क से सटे होने के कारण इस गन्ना क्रय केन्द्र के पास आएदिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है। किसानों ने पूर्व में आलाधिकारियों से बांसगांव बाजार के पास विपिन सिंह की बाग में गन्ना क्रय केन्द्र लगाने की मांग भी की थी। इस संबंध बाग का स्थलीय निरीक्षण भी किया था। परंतु अभी तक यहां पर गन्ना क्रय केन्द्र स्थापित नहीं किया गया। इस मौके पर विपिन सिंह, भानुप्रताप सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, आनंद सिंह, लालजी सिंह, विजय प्रताप सिंह, हरिशंकर सिंह, दीना सिंह, वीरेंद्र, बलराम पाण्डेय, मूलचन्द, विद्या सिंह, जगदीश सिंह, उमा सिंह, चंद्रकला देवी, श्याम बिहारी, दयाराम गौड़, रामासरे शुक्ला, फूलचंद, दिनेश, महेश, रमेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *