पौराणिक तीर्थ स्थलों का हो विकास तो बढ़ेगी रोजगार की संभावनाएं-संगीता आजाद

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संसद सत्र के अन्तिम सत्र में तीन दिन लगातार जनपद की समस्या को लेकर लालगंज सांसद संगीता आजाद अपनी आवाज उठाती रही। जनपद में पौराणिक स्थलों के विकास सड़क निर्माण तथा विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की।
भगवान श्रीराम लला के स्थापित होने पर समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए सदन में अपने लोकसभा लालगंज के विभिन्न बिंदुओं पर सांसद संगीता आजाद ने अपनी मांग रखी। उन्होने कहा कि आजमगढ़ लालगंज के विभिन्न पौराणिक तीर्थ स्थल जैसे कि ’चंद्रमा ऋषि आश्रम, दत्तात्रेय आश्रम, दुर्वासा ऋषि आश्रम’ आदि विभिन्न पौराणिक स्थलों के विकास की मांग किया। उन्होने कहा कि जो भी विदेशी पर्यटक वाराणसी होते हुए अयोध्या या गोरखपुर जाए वह सभी आजमगढ़ लालगंज के पौराणिक स्थलों का भी दर्शन कर सकेंगे जिससे आजमगढ़ और लालगंज में रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएगी। लालगंज लोकसभा के कुश्ती के खिलाड़ियों के लिए भी आधुनिक ऑडिटोरियम या मिनी स्टेडियम की मांग की जिससे लालगंज लोकसभा के खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर पहचान मिल सकेगी। फूलपुर विधानसभा में लाल मिर्च की खेती के विकास की मांग की। ओडीओपी के मिट्टी के बर्तन के लिए इंपोर्ट एक्सपोर्ट के विकास की मांग की।
इनसेट-
लालगंज में स्टेशन स्थापित करने की मांग

ठेकमा आजमगढ़। संासद संगीता आजाद ने आजमगढ़ से वाराणसी रेल लाइन के विकास को पुराने सर्वे के अनुसार लालगंज से जोड़ते हुए एवं लालगंज में लालगंज स्टेशन स्थापित करने की मांग की। उन्होने कहा कि इसके लिए काफी दिनों से स्थानीय लोगों की मांग है तथा उनके द्वारा भी कई बार संसद में इस मुद्दे को उठाया गया है। इसके साथ ही सांसद ने पुरानी पेंशन योजना के बहाली की भी मांग की।
इनसेट-
नकल विरोधी पेपर लीक अधिनियम पास होने छात्र-छात्राओं का भविष्य होगा उज्जवल

ठेकमा आजमगढ़। लालगंज सांसद संगीता आजाद ने केंद्र सरकार द्वारा नकल विरोधी पेपर लीक अधिनियम 2024 के संबंध में अपनी बात सदन में रखते हुए कही कि इस अधिनियम के पारित हो जाने से देश के युवा छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा यह केंद्र सरकार का एक बहुत ही कल्याणकारी एवं साहसिक कदम है इसकी जितना भी सराहना की जाए वह कम है सांसद ने कहा कि इसके पहले गरीब युवा छात्र अपने जिविको पार्जन एवं नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए किसी तरह से परीक्षा शुल्क की व्यवस्था कर एक बार परीक्षा में सम्मिलित होते थेऔर परीक्षा भवन से बाहर नहीं निकले की यह मालूम हो जाता था की पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई जिससे युवाओं में निराशा की भावना उत्पन्न हो रही थी उन्होंने मांग की अब से जो भी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाए उसमें गरीब एवं निर्धन समाज के समस्त युवा छात्र-छात्राओं को सरकार परीक्षा केंद्र तक आने-जाने की निशुल्क व्यवस्था करें और यदि किन्हीं कारण बस परीक्षाएं निरस्त होती है तो छात्रों का परीक्षा फॉर्म शुल्क भी वापस कराई जाए उन्होंने कहा कि जो भी अब तक उत्तर प्रदेश में रिक्तियां निकाली गई है वह बहुत ही कम हैं इसलिए उत्तर प्रदेश शासन को निर्देशित किया जाए कि शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं की संख्या को देखते हुए अधिक से अधिक रिप्क्तियां मुख्यमंत्री निकाले।
इनसेट-
जर्जर सड़कों के पुर्ननिर्माण की मांग

ठेकमा आजमगढ़। लालगंज सांसद संगीता आजाद ने संसद में क्षेत्र की समस्या को उठाते हुए कहा कि लालगंज संसदीय क्षेत्र में दो प्रमुख सड़के हैं जो पांच विधान सभाओं को प्रभावित करती है। भदुली से लेकर फूलपुर बेलवाई तक जो 54 किलोमीटर है और कप्तानगंज से अहिरौला मार्ग जो 23 किलोमीटर है जो बहुत जर्जर हो चुका है। दशको से इन सड़को की मरम्मत नहीं की गयी है जिससे इसकी स्थिति बहुत ही दयनीय है उन्होने सरकार से मांग किया कि दोनों सड़को को सरकार संज्ञान में ले और इस पर धन आवंटित कर इसको बनवाने का कार्य करे। उन्होने कहा कि पीएम जेएसवाई के तहत 56 सड़के है जो फेस 1, फेस 2 फेस 3 के तहत चयनित की गयी है लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी तक सिर्फ 8 सड़के ही बन पायी है। बाकी सड़कों का काम काफी धीमी गति से चल रहा है उन्होन सरकार से मांग किया कि अधिकारियों से जानकारी लेकर सभी सड़को के कार्य में तेजी लाने का कार्य करें।
इनसेट-
जिला मंण्डलीय अस्पताल में न्यूरोलाजिस्ट डाक्टर न होने से मरीजों को परेशानी

ठेकमा आजमगढ़। लालगंज सांसद संगीता आजाद ने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा कि आजमगढ़ में न्यूरोलाजिस्ट डाक्टर नहीं है जिसके चलते वहां के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और काफी धन खर्च होता है उन्होने सरकार से मांग किया कि आजमगढ़ में न्यूरोलाजिस्ट डाक्टर देने का कार्य करें जिससे जनपद के लोगों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना न पड़े।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *