सारा काम किए तो जातीय जनगणना भी कराएंगे मोदीः ओमप्रकाश

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के निरीक्षण भवन पहुंचे पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वफ्फ बोर्ड मंत्री व सुभापा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जातीय जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि मैं तो 22 सालों से इसकी बात कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बहुत सारे काम किए तो जातीय जनगणना भी कराएंगे। जातीय जनगणना होनी चाहिए। बाकी पार्टियां सत्ता में रहने के बाद भी जातीय जनगणना की बात कभी नहीं की।
इससे बेहतर तो बिहार में नीतीश कुमार ने किसी तरह से जातिगत जनगणना करवाई। प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 तक को हटा दिया, तो जातीय जनगणना भी कराएंगे। पंचायत चुनाव में सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देने आए ओपी राजभर ने कहा बिहार के 36 जिलों में पूरी तैयारी की गई है। मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर हम लोग पूरे प्रदेश में कार्य कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि अभी से जाते रहेंगे तो लोग साथ जुड़ेंगे, क्योंकि समय आने पर बहुत से वोटर यह कहते हैं कि आज क्यों आए हो पहले आना चाहिए था।
योगी जी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर बोले कि ब्रह्मा जी ने भी कहा था कि संघे शक्ति कलियुगे, मुख्यमंत्री जी का साफ-साफ कहना है कि हम लोग संगठित रहेंगे। आज पूरे प्रदेश में साढ़े सात साल में कोई भी दंगा नहीं हुआ, जो संगठित होने का प्रमाण है। कहा कि एनडीए के साथ हम चुनाव लड़ेंगे, हमको सीट नहीं चाहिए, बल्कि जो लड़ेगा उसको हम जीत दिलाएंगे। अधिकारी-कर्मचारी के मनमाने रवैये पर कहा कि कैसे किसी की नहीं सुनते हैं, ऐसे लोग हमसे मिलें। कहा कि संगठन को हम लोग सही कर लिए हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *