फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। काश! ऐसे ही अधिकारियों के दौरे लगते तो सड़के सरकारी कार्यालय परिसर में एक भी घास नजर नही आती।
आगामी 6 सितंबर को तहसील फूलपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस सम्पन्न होने की खबर से तहसील मुख्यालय के समस्त सरकारी कार्यालयों में सभी पटल पर फाइलों को दुरुस्त करने में कर्मचारी लगे हैं। सभी कार्यालयों के परिसरों की साफ सफाई में ब्लाक सफाईं कर्मी लग गए हैं। सुबह सात बजे ही झाड़ू फावड़ा लेकर ब्लाक सफाईं कर्मी ब्लाक परिसर सहित ब्लाक के सामने तहसील तक सड़क की पटरियों की सफाईं में लगे हैं। साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है। आनलाइन शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि एक भी शिकायत शेष न रह जाय। आज ही किसी भी दशा में निस्तारण हो जाना चाहिए।
क्षेत्रवासी रमेश, उमेश, दीपक, सन्तोष, अशोक, संजय कुमार, चन्द्रभान, राजेश, पवन जायसवाल ने कहा कि अगर सप्ताह में एक दिन सभी सफाईं कर्मी मन लगाकर सफाईं कर दें तो ब्लाक तहसील परिसर व सरकारी संस्थान में स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो जाता। ऐसे ही अधिकारियों के दौरे लगते रहे तो कम से कम दस पांच दिन कार्यालय परिसर स्वच्छ रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय