आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित डीएवी पीजी कॉलेज में स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत गुमनाम शहीदों को नमन करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. गीता सिंह और संचालन हिंदी विभाग के असि. प्रो. जितेन्द्र कुमार ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रेमचन्द यादव मुख्य अतिथि और प्रोफेसर सौम्य सेनगुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रो. गीता सिंह ने अपनी कविता उन शहीदों को मेरा शत शत नमन, उस मां को मेरा कोटिश प्रणाम। जिसकी चरण रज लेकर चले जाते हैं, देश की सीमाओं पर सीने पर खाने को गोली। बदले में दे जाते हैं आजाद हिंद का पैगाम, उन शहीदों को मेरा सलाम।, कविता का पाठ किया। हिंदी विभाग के असि. प्रो. अवनीश राय, रसायन विज्ञान के असि. प्रो. नवनीत तिवारी और मनोविज्ञान विभाग के असि. प्रो. सुधांशु श्रीवास्तव तथा छात्र-छात्राओं ने गुमनाम शहीदों को नमन करते हुए अपनी-अपनी कविताएँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापक, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दीपू खरवार