आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव में सोमवार की सुबह सीएम योगी के बुलडोजर का खौफ साफ देखने को मिला। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में गैंगस्टर के एक आरोपी के घर जब पुलिस प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंच गया, तो आरोपी खुद-ब-खुद थाने पहुंच कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया।
थाने पहुँचा अभियुक्त
बताया जाता है कि फतुही गांव का राधेश्याम यादव कई महीनों से फरार चल रहा था। अवैध शराब की पैकिंग के मामले में उस पर गैंगस्टर लगा था। कई बार नोटिस के बावजूद वह हाजिर नहीं हो रहा था। मंगलवार की सुबह थानेदार फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर उसके घर कार्रवाई के लिए पहुंच गया। आनन-फानन में यह सूचना आरोपी राधेश्याम तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही वह भागा भागा थाने पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया, कहा साहब मैं हाजिर हूं मेरा घर मत गिराइए।