हाइड्रोपेय टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड फर्म का हुआ उद्घाटन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय रोडवेज के समीप हाइड्रोपेय टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड फर्म का उद्घाटन लालगंज की पूर्व सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में ग्रीन ऊर्जा की अति आवश्यकता है जिसे ध्यान में रखकर इस फर्म को लाया गया है।
उन्होंने मुंबई के व्यापारी सचिन पांडेय को भी इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठानों के खुल जाने से गरीब किसानों को ग्रीन ऊर्जा से जुड़ने का अच्छा ऑफर मिलेगा। साथ ही उन्हें सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जरूरतमंद किसानों को खंड विकास कार्यालय से नियमानुसार फार्म भरा कर सब्सिडी भी दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश के 80 में से 80 सीटें जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश नहीं अपितु पूरे देश की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने बताया कि जिस तरह देश का मान सम्मान विश्व पटल पर उभरा है उससे हम भारतीयों को गर्व की अनुभूति होती है। देश में भ्रष्टाचार, घोटालेबाजों को जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस मौके पर हरीश तिवारी, नीरज तिवारी, आनंद तिवारी, सचिन पांडेय, संतोष यादव, हर्षित सिंह, सुनील पांडे, पशुपतिनाथ सिंह, आनंद तिवारी, विशाल पांडे, सनी पांडे आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *