आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना क्षेत्र में सात वर्षीय मासूम के अपहरण और हत्या के मामले में परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस जघन्य कांड में शामिल पति-पत्नी, बेटी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया जबकि एक अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया है। इस हत्याकांड में निगम परिवार से 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
बुधवार की शाम को रामलीला मैदान निवासी सोहेब आलम का सात वर्षीय पुत्र अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब बच्चे का पता नहीं चला तो पिता ने थाना सिधारी में मुकदमा दर्ज कराया। अगले दिन सुबह परिजनों के पास फिरौती की सूचना पहुंची, लेकिन कुछ ही देर बाद मासूम का शव पड़ोस के ही घर में मिलने से पूरे इलाके में मातम छा गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कई पुलिस टीमों का गठन कर जांच शुरू कराई। तकनीकी साक्ष्यों और परिजनों के बयान के आधार पर पुराने व्यवसायिक विवाद और रंजिश में हत्या किए जाने की बात सामने आई। गुरुवार को देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में दो अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार निगम उर्फ मंटू और राजा निगम को दबोच लिया। दोनों हार्डवेयर की दुकान से जुड़े विवाद में शामिल पाए गए।
शुक्रवार को उपनिरीक्षक मोहम्मद जावेद सिद्दीकी की टीम ने बैठौली तिराहे से तीन और अभियुक्त राजू प्रसाद निगम, उनकी पत्नी उर्मिला देवी और पुत्री रिंकी निगम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक किशोरी बाल अपचारी को भी पकड़ा। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जबकि बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल