लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जोगापट्टी ग्राम सभा नंदापुर के 62 वर्षीय बलिराम पुत्र शिवनाथ एक सितंबर की सुबहघर से गए और अब तक वापस नहीं आए। परिजनों ने तमाम रिश्तेदारियों के साथ आसपास खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन उनका अभी तक कुछ भी अता-पता न चलने से परेशान बदामी पत्नी बलिराम ने देवगांव कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है। बादामी के अनुसार उसके पति की उम्र करीब 62 साल, रंग सांवला और लंबाई 5 फिट है। वह सफेद शर्ट तथा काला पैंट पहने हुए हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद