सड़क दुर्घटना में पति की मौत पत्नी घायल

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भोराजपुर गांव के समीप मदियापार मोड़ पर शादी समारोह से लौट रहे दंपति की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गयी जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
स्थानीय कस्बा निवासी ओम प्रकाश मोदनवाल 70 वर्ष पुत्र जियालाल मोदनवाल अपनी पत्नी प्रमिला 67 वर्ष को लेकर अपने एक रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने शाहगंज गए थे। शुक्रवार की शाम अतरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर गांव के समीप मदिया पार मोड़ पर पहुंचे ही थे कि उन्हें नींद आ गई जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जा टकरयी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ओमप्रकाश का हेलमेट चकनाचूर हो गया और उनके सर में गंभीर चोटे आई तथा पीछे बैठी पत्नी भी बुरी तरह घायल हो गयी। स्थानीय लोगो ने आनन-फानन में उन्हें 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय ले आए जहां डॉक्टरों ने ओम प्रकाश को मृत घोषित करते हुए पत्नी प्रमिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक ओम प्रकाश का पटेल मोड़ के पास जलपान की दुकान है। मृतक के पास 3 पुत्र दो पुत्रियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *