आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना बिलरियागंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रापर्टी के लालच में पत्नी की ह्त्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
वादी अकबर अली पुत्र रोजिद मिया निवासी गंजीपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की बहन शकीला बानो की शादी वर्ष 1994 में अभियुक्त बदरूद्दीन पुत्र स्व.मो.यासीन निवासी छिही थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ से हुई थी जिनसे चार पुत्रियां पैदा हुई। लड़का न होने के कारण अभियुक्त द्वारा दूसरी शादी करने व पीड़िता की प्रापर्टी अपने नाम लिखवाने के चक्कर में अभियुक्त द्वारा वादी की बहन की 24 अगस्त 2022 को मारपीट कर व गला दबा कर हत्या कर दी गयी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में थी। सोमवार को पुलिस ने अभियुक्त बदरूद्दीन पुत्र स्व. मो.यासीन निवासी छिही थाना बिलरियागंज को उसके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय