पति ने दिया मोबाइल से तलाक, महिला ने लगायी न्याय की गुहार

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पति द्वारा मोबाइल पर तलाक देने के बाद महिला ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।महिला ने ससुराल पक्ष पर 50लाख की मांग पूरी न करने पर दिल्ली मे घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जाच मे जुटी है।
रानीकीसराय थाना क्षेत्र के आवंक निवासी महिला का निकाह 2003 मे मेहनगर थाना क्षेत्र के खुन्दनपुर गाव निवासी अशहद से हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही महिला पति के साथ दिल्ली स्थित एनकलेव पार्ट ओखला जामिया मे रहने लगी। चार संतानों मे बडी पुत्री की मौत हो गयी। महिला ने तहरीर मे उल्लेख किया है कि उसके पति का काश्मीर की महिला से चक्कर चलने लगा। महिला द्वारा विरोध करने पर मायके से 50 लाख रुपये की मांग की गयी। जब महिला ने असमर्थता जताई तो 8 जून को पति समेत ससुर ननद आदि ने मारपीट कर घर से बच्चों समेत निकाल दिया। दिल्ली की सडको पर भटकते हुए महिला ने पिता को आपबीती बताई। परिजन घर से दिब्ली पहुचे और महिला को घर लाये। इधर पति ने मोबाइल पर फोन कर तीन तलाक दे दिया। रविवार को पिता के साथ थाने पहुची महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस मामले की जाच मे जुटी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *