पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कंधरापुर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
कन्धरापुर थाना अंतर्गत ग्राम मल्लूपुर पश्चिमपुरा निवासी राम मिलन गुप्ता पुत्र घूरहू गुप्ता द्वारा थाने पर लिखित सूचना दिया गया कि मेरी पुत्री रीमा गुप्ता की शादी सत्यनारायण गुप्ता पुत्र विशुनदयाल गुप्ता निवासी सिकरौरा जुनैदगंज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ के साथ हुई थी। मेरी पुत्री के पति उसके ससुर विशुनदयाल गुप्ता पुत्र अज्ञात उसके जेठ सुशील गुप्ता पुत्र विशुनदयाल गुप्ता एवं जेठान सोनी गुप्ता पत्नी शुशील गुप्ता दहेज आदि बातो को लेकर आयेदिन मारते पीटते थे तथा जान माल की धमकी दे कर मेरी पुत्री रीमा गुप्ता को घर से भगा दिये। इस घटना से आहत होकर मेरी पुत्री रीमा गुप्ता ने घर आकर आत्महत्या कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस सत्यनारायण गुप्ता (पति) पुत्र विशुनदयाल गुप्ता, सुशील गुप्ता पुत्र विशुनदयाल गुप्ता (जेठ), सोनी गुप्ता (जेठान) पत्नी सुशील गुप्ता, विशुनदयाल गुप्ता (ससुर) पुत्र अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में थी। बुधवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त सत्यनारायण गुप्ता पुत्र विशुनदयाल गुप्ता को पूर्वांचल एक्स प्रेस-वे सेहदा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय