अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के तेजापुर लोहरा में बृहस्पतिवार को विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली की गई। इस दौरान 12 बड़े बकायेदारों का बिजली बिल का बकाया जमा न करने पर उनका कनेक्शन काटा गया तो 4 लोगो के बिजली कटेगरी को बदला गया। वहीं 3अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर भी दर्ज किया गया।
विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिजली चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत भार क्षमता ओवरलोड को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं बिजली के बड़े बकायदार जिनका बकाया 10 हज़ार 50 हज़ार या एक लाख से ऊपर है और बकाया नहीं जमा कर रहे हैं उनका कनेक्शन काटा गया और बकाया न जमा करने पर कुर्क की कार्यवाही का निर्देश भी दिया गया। नेवर पेड के अंतर्गत जिन लोगो ने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था, 12 ऐसे लोगों से बिजली बिल जमा कराया गया। इस मौके पर अवर अभियंता सुधाकर यादव, सुरेश मौर्य, शिव सागर प्रजापति, राम अवतार, निसार लाइनमैन, दीपक, एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद