अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व के बड़े बकायेदारों से लगातार वसूली की जा रही है जिससे बड़े बकायेदारों के यहां जल्द से जल्द पैसा जमा कराने व कुर्क नीलामी की भी कार्रवाई की जा रही है। बकायेदार अब पैसा जमा करंे, या जेल जाने को तैयार रहें।
इसी क्रम में नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ बूढ़नपुर तहसील अंतर्गत भवानी पट्टी गांव पहुंचे जहां बिजली के बड़े बकायेदार दिनेश यादव पुत्र झिनकू यादव पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। दिनेश यादव का बिजली विद्युत बकाया 7 लाख 52 हजार रुपए था जिसे अभी तक जमा नही किया गया। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगो से अनुरोध भी किया है कि जिसका जो भी बकाया है वह जल्द से जल्द जमा कर दें, अन्यथा हम लोग चेतावनी देने के साथ-साथ जेल भेजने का भी कार्य कर रहे हैं। दिनेश यादव पुत्र झिनकू यादव विद्युत के बड़े बकायेदार थे जिनको सोमवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद