आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक नरौली स्थित मण्डल कार्यालय सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि घनश्याम चन्द्र खरवार मण्डल जोन इंचार्ज आजमगढ़ वाराणसी प्रयाग राज रहे। अध्यक्षता पूर्व सांसद एवं मण्डल जोन इंचार्ज डा0 बलिराम व संचालन अरविन्द कुमार ने किया।
समीक्षा बैठक में मण्डल जोन इंचार्ज हरिश्चन्द्र गौतम ने पूरे जनपद के कार्यकर्ताओं द्वारा सेक्टर बूथ गठन की समीक्षा कर उन्हे आगे का कार्य सम्पन्न करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में मुख्य जोन इंचार्ज मण्डल आजमगढ़ बनने पर प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोश से स्वागत किया।
बैठक में शोभा प्रसाद मुबाकरपुर विधान सभा के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी छोड़कर भीमसेन, अतुल प्रधान, नजरे आलम, सौरभ यादव, सरफराज, अब्दुल वाहिद सहित सैकड़ों लोगों ने बसपा का दामन थाना। इसीक्रम में समाजवादी पार्टी छोड़कर नैयर आजम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में गुड्डू यादव प्रधान, अबूसाद प्रधान, पंचम सोनकर, संजय विश्वकर्मा, विवेकानंद पटेल, पप्पू यादव, जितेन्द्र सरोज, चन्द्रभान राजभर सहित सैकड़ों लोगों ने बसपा का दामन थामा। फूलपुर विधान सभा के अमित कुमार पाण्डेय व प्रधान रंजित पाठक ने भी अनिरूद्ध पांडेय, अरूण उपाध्याय, कृपाशंकर विश्वकर्मा, रिशू खान, रंजित र्प्रजापति ने अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हुये।
बसपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि बसपा सर्वसमाज की पार्टी है, बसपा ही एक ऐसी पार्टी जहां सबका हित सुरक्षित है।
बैठक में इन्दू चौधरी, विनोद चौहान, ओंकार शास्त्री, रामविलास भाष्कर, अरूण सिंह, विजय कुमार, प्रदीप एडवोकेट, रामजन्म मौर्य, केशव भारती, डा. गीता, संतोष प्रधान, रामजीत चौहान, चेतई राम सहित सभी जिले के सभी विधानसभा अध्यक्ष व प्रभारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार