निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विधान सभा क्षेत्र के बड़सड़ा आयमा गांव में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा बूथ गठन का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें भारी संख्या में पार्टी का सदस्य बनाया गया।
बहुजन समाज पार्टी द्वारा बूथ गठन/सदस्यता अभियान के तहत लगातार पार्टी को मजबूत बनाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में बसपा नेता पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर ओंकार शास्त्री के नेतृत्व में बड़सड़ा आयमा बूथ का गठन करते हुए बड़सड़ा खालसा, गौरा, नेवली, देवरिया, आदि गांवों में संपर्क कर आगे का कार्यक्रम लगाया गया। साथ ही बहुजन समाज पार्टी की नीतियों व पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के शासन काल की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया। लोगों को सर्वसमाज को जोड़कर पुनः पांचवी बार बीएसपी सरकार बनाकर बहन कुमारी मायावती को 2027 के चुनाव में मुख्यमंत्री बनाने की अपील किया गया। इस अवसर भारी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
ओंकार शास्त्री ने कहा कि प्रदेश की जनता सपा और भाजपा के शासन काल से ऊब चुकी है। इन दोनों सरकारों ने दलितों मुसलमानों और अति पिछड़ों का वोट लेकर सरकार तो बना लिया लेकिन इन जातियों के लोगों को लाभ नहीं मिला। इसके कारण लोग काफी आहत हैं। कार्यकर्ताओं ने 2027 में बहन कुमारी मायावती की सरकार बनने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम महा प्रधान, सेक्टर अध्यक्ष लालजीत गौतम, अनिल कुमार, रंजीत चौहान आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र