रामगढ़ बाजार में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति शरारती तत्वों ने तोड़ी
सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को शरारती तत्वों ने बीते मंगलवार की रात में तोड़ दिया। बुधवार सुबह की अंबेडकर स्थल पर लगी मूर्ति तोड़े जाने की सूचना गांव वालों को लगी। मूर्ति के तोड़े जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बड़ी संख्या में एकत्रित होने लगे। आक्रोशित ग्रामीण तत्काल मूर्ति अनावरण और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर ओबरा के क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद समेत कोन और हाथीनाला पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस पीएसी फोर्स मौके पर पहुंच गयी।
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी
ग्रामीणों के भारी आक्रोश को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह भी पहुंचे। उन्होंने भीड़ को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया उन्होंने तत्काल नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया और ग्रामीणों से कहा कि आज ही एक नई मूर्ति खंडित मूर्ति की जगह स्थापित कर दी जाएगी। एडिशनल एसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और मामला किसी तरह रफा-दफा हो गया। एडिशनल एसपी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के अनुसार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोषियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 423 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति मंगाई गयी है, आते ही नियमानुसार अनावरण कराया जायेगा।