बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पालिका के नये चौक के पास प्राचीन शिव मन्दिर के प्रांगण में संस्कार भारती के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों मरीजों का इलाज किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज की स्वास्थ्य टीम में डॉ. मोहम्मद अल्ताभ द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मरीजों की निःशुल्क परामर्श और दवा वितरण किया गया। इस मौके पर संस्कार भारती के बिलरियागंज इकाई के संयोजक दुर्गा गुप्ता, अवध नाथ यादव, सरफराज अहमद, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र